MahaKumbh Mela Mauni Amavasya Advisory:: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में अगला अमृत स्थान कल यानी 29 जनवरी को है। मौनी अमावस्या पर अगर आप भी संगम में स्नान लगाने का प्लान बना रहे हैं तो वहां जाने से पहले मेला प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बारे में जरूर जान लें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आपात स्थिति में मेला पुलिस, यातायात पुलिस और विशेष डॉक्टरों की टीम श्रद्धालुओं की देखरेख के लिए 24 घंटे तैनात की गई है

राजेश द्विवेदी ने बताया कि 29 जनवरी को पड़ रही मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस और प्रशासन श्रद्धालुओं की मदद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचने के लिए अलग-अलग लेन से ही जाएं और गंगा स्नान के लिए जाते समय अपनी लेन में बने रहें।

’10-20 दिन अयोध्या ना आएं…’, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय ने भक्तों से क्यों की ये मांग

‘श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं’

अधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु स्नान और दर्शन करने के बाद सीधे पार्किंग की ओर जाएं और अगर वे मंदिरों में दर्शन के लिए जा रहे हैं तो अपनी लेन में बने रहें और वहां से अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर श्रद्धालु नजदीकी सेक्टर में बने अस्पताल में जांच कराएं।

उन्होंने ने कहा कि स्नान के लिए जाते समय बैरिकेडिंग और पांटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें और जल्दबाजी व धक्का मुक्की करने से बचें। उन्होंने कहा, “श्रद्धालुओं से आग्रह है कि सभी घाट संगम घाट हैं और वे जिस घाट पर पहुंच जाएं वहीं स्नान करें। श्रद्धालु कहीं एक साथ एक स्थान पर ना रुकें और किसी भी स्थिति में आने और जाने वाले श्रद्धालु आमने-सामने ना आएं। साथ ही मेले में अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया पर फैलाए गए किसी भी भ्रम को सच ना मानें।”  (इनपुट – भाषा)

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ का दूसरा अमृत स्नान, जानिए दान- स्नान का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व