गाजियाबाद की पंचशील वेलिंगटन सोसाइटी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ऐसा आरोप लगा है कि एक मौलवी से जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाने की कोशिश हुई, उसे डराया-धमकाया भी गया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
क्या सही में मौलवी के साथ बदसलूकी?
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की सोसाइटी में मोहम्मद आलमगीर नाम का शख्स उर्दू की ट्यूशन लेता है। वो कई बच्चों को वहां उर्दू सिखाता है। लेकिन कुछ दिन पहले जब वो सोसाइटी की लिफ्ट का इस्तेमाल कर रहा था, उसे मनोज नाम के शख्स ने रोक दिया और फिर बदसलूकी की गई। शिकायत में कहा गया है कि पहले तो उससे सवाल-जवाब हुए, उसके बाद सीधे कहा गया कि मुल्ला तुम्हारा यहां क्या काम, बोलो जय श्री राम।
लालू का एक फोन और झारखंड में टूटते-टूटते बच गया इंडिया गठबंधन
जबरदस्ती लगे धार्मिक नारे?
हैरानी की बात यह है कि पीड़ित को 16वें फ्लोर पर जाना था, लेकिन उसे इस विवाद की वजह से पहले फ्लोर पर ही उतार दिया गया। इस मामले में अब पुलिस ने मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। अब ऐसे मामले पहले भी कई बार आ चुके हैं जहां पर धार्मिक बयान देने के लिए मजबूर किया जाता है। कई मामलों में एक्शन होता है तो कई बार जमीन पर तनाव भी बढ़ जाता है।
LIVE: भारत युद्ध का नहीं, डिप्लोमेसी और डॉयलाग का समर्थक
पुलिस ने दर्ज किया केस
अभी के लिए इस मामले में आरोपी मनोज की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। सिर्फ पीड़ित की शिकायत के आधार पर एक केस दर्ज हुआ है। कई धाराओं में केस दर्ज जांच की जा रही है। सोसाइटी के किसी दूसरे निवासी ने भी इस विवाद पर कोई टिप्पणी अभी तक नहीं की है।