UP Teachers Video Viral:उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक प्राइमरी स्कूल की महिला टीचर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोग महिला टीचर को ट्रोल कर रहे हैं। तो कुछ लोग बच्चों की तारीफ भी कर रहे हैं कि उन्होंने अपने शिक्षक के सम्मान में कुर्सियों का पुल बना दिया है। इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला टीचर स्कूल में पानी भर जाने के बाद रखी गई कुर्सियों पर पैर रखते हुए चलकर निकल रही थी। ये वीडियो मथुरा के मथुरा में बलदेव क्षेत्र के एक दघेंटा नामके गांव की है। जबकि हरदोई में भी एक वायरल वीडियो को लेकर शिक्षिका निलंबित कर दी गई।

इस वीडियो को लेकर कुछ लोगों का मत है कि ये महिला टीचर बच्चों का स्कूल में शोषण कर रही है तो वहीं कुछ लोगों का मत है कि इस वीडियो में छात्रों का अपनी टीचर के प्रति प्यार झलक रहा है। स्कूल में पानी भर जाने की वजह से टीचर ने ऐसा किया होगा। या छात्रों ने खुद अपनी टीचर के लिए कुर्सियां लगाई होंगी ताकि वो बिना भीगे स्कूल परिसर के बाहर निकल सकें।

पानी भरने (Water Logging) के बाद लगवाईं कुर्सियां

मथुरा के ग्राम पंचायत दघेटा के प्राथमिक विधालय में सहायक अध्यापक के तौर पर तैनात अध्यापिका पल्लवी ने स्कूल परिसर में बारिश होने की वजह से भरे पानी से बचने के लिए वहां पर कुर्सियों की कतार लगवा दी और फिर उस पर से होते हुए स्कूल परिसर के बाहर निकल गईं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपने-अपने तर्क दे रहे हैं।

हरदोई में Teacher Suspend

वहीं हरदोई के बावन ब्लॉक में एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को बच्चों से हाथ दबवाने के वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया है। इस स्कूल में सह अध्यापिका के तौर पर तैनात उर्मिला सिंह का ये वीडियो इसी महीने का है जिसमें वो बच्चों से हाथ दबवाते हुए और पानी पीते हुए दिखाई दे रही हैं। 14 जुलाई को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने खराब व्यवहार व अनियमितता को लेकर बीएसए से शिक्षिका की शिकायत की थी। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने शिक्षिका पर कार्रवाई की।