उत्तर प्रदेश के मथुरा के नंदगांव में जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास’ लिखने के बवाल मच गया है। दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण को ‘जाट’ बताया गया है। इसका लोगों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। जानकारी के मुताबिक कुमार साहब सिंह नामक शख्स ने घरों की दीवारों पर श्री कृष्ण को लेकर ऐसी बातें लिखवाईं। अब प्रशासन की ओर से दीवारों पर लिखी आपत्तिजनक बातों को मिटाया जा रहा है।

नंदगांव में बाजार और आम घरों की दीवारों पर ‘नंदगांव का इतिहास’ लिखकर भगवान श्रीकृष्ण की जाति ‘जाट’ लिखवा दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप-जिलाधिकारी (एडीएम) के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस के मुताबिक जगह-जगह ‘नंदगांव का इतिहास’ शीर्षक से लिखी बातों के अंत में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर दर्ज था। लोगों ने जब उस नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा तो या तो वह नंबर बंद मिला या फिर घंटी गई तो किसी ने फोन ही नहीं उठाया।

इस मामले में एडीएम एडीएम श्वेता सिंह के निर्देश पर नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने तथाकथित कुंवर सिंह के खिलाफ भगवान श्रीकृष्ण के बारे गलत जानकारी देने तथा लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर मंगलवार को एक प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस मामले में बरसाना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि नगर पंचायत के लिपिक की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी उक्त व्यक्ति की पहचान या उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं मिली है। एसएचओ ने बताया कि नगर पंचायत ने सभी जगह से टिप्पणी मिटवा दी है।

इनपुट- भाषा