नए साल से पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे है। मंदिर में भक्तों की भारी संख्या के चलते प्रवेश मार्गों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। इस बीच, बांके बिहारी मंदिर समिति ने नए साल पर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन ने देशभर के श्रद्धालुओं से 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की। प्रशासन ने कहा कि जो भी श्रद्धालु दर्शन को आ रहे हैं भीड़ का आकलन कर ही वृंदावन आएं।

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा ने रविवार की शाम जारी गाइडलाइन में श्रद्धालुओं से 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक वृंदावन आने से परहेज करने की अपील की है। इस दौरान दिव्यांग, बीमार, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को लाने से बचमे की सलाह दी गयी है। सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु बाहरी दर्शनार्थियों से इस अवधि में यात्रा टालने या भीड़ का आकलन कर ही आने का अनुरोध किया गया है।

मंदिर में प्रवेश और निकास के अलग रास्ते निर्धारित किए गए हैं। यह कदम बढ़ती भीड़ और संभावित अव्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रशासन ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने साथ बैग या कीमती सामान न लाएं।

पढ़ें- फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा के बीच आवाजाही कब तक होगी आसान?

मंदिर प्रशासन ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए ये एडवाइजरी जारी की हैं-

बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भक्त भीड़ का आंकलन करके ही कार्यक्रम बनाएं।

बुजुर्गों, दिव्यांगों, छोटे बच्चों और गंभीर बीमारियों हृदय रोग, शुगर, सांस रोग से पीड़ित व्यक्तियों को साथ न लाने की सलाह दी गई है।

जेबकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहें।

मंदिर में कीमती सामान या बड़े बैग साथ न लाएं।

जूते-चप्पल मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्गों पर बने स्टैंड पर ही उतारें।

मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए निर्धारित मार्गों का ही पालन करें।

परिजनों की जेब में उनके नाम, पता और फोन नंबर की पर्ची रखने की सलाह दी गयी है ताकि बिछड़ने पर मदद मिल सके।

किसी भी आपात स्थिति या सामान खोने पर गेट नंबर 2 और बांके बिहारी पुलिस चौकी पर बने ‘खोया-पाया केंद्र’ से संपर्क करने की सलाह दी गयी है।