हरियाणा के एक महिला कॉलेज में गणित के प्रोफेसर को क्लास में ‘प्रेम सूत्र’ (लव फॉर्मूला) पढ़ाने के चलते निलंबित करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जिस समय प्रोफेसर क्लास में गणित के बहाने लव फॉर्मूला पढ़ा रहे थे उस समय किसी ने इसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मामला करनाल के एक सरकारी महिला कॉलेज का बताया जा रहा है। आरोप है कि यहां छह महीने के लिए डेपुटेशन पर आए गणित के असिस्टेंट प्रोफ्रेसर चरण सिंह ने क्लास में गणित के सवालों के बहाने छात्राओं को ‘लव फार्मूले’ बोर्ड पर लिख कर समझाया। इसके बाद कुछ छात्राओं ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत प्रिंसिपल से कर दी।
वायरल वीडियो में क्या है: बता दें कि एनडीटीवी के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो में प्रोफेसर ब्लैकबोर्ड पर तीन सूत्र लिखते हुए दिखाई दे रहे हैं। पहला था ‘निकटता – आकर्षण = मित्रता’, ‘निकटता + आकर्षण = रोमांटिक प्रेम’ और अंतिम फॉर्मूला ‘आकर्षण – निकटता = क्रश’ इसके अलावा प्रोफेसर छात्राओं को समझाते कहते हैं कि बुढ़ापे में पति-पत्नी के बीच आकर्षण कैसे कम हो जाता है और वे दोस्त बन जाते हैं।
छात्राओं को पढ़ाते हुए प्रोफेसर, देखें वीडियो
प्रोफेसर ने मांगी लिखित माफी: बताया जा रहा है कि कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अनुराधा मुताबिक जांच के लिए बनाई गई कमेटी के फैसले के बाद प्रोफेसर ने छात्राओं से लिखित माफी मांगी है। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉलेज का माहौल सामान्य है। फिलहाल प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है।