गुजरात के सूरत में गुरुवार सुबह ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में कई बड़े धमाकों के बाद भीषण आग लग गई। ओएनजीसी के मुताबिक, कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सूरत के हजीरा में स्थित ओएनदजीसी प्लांट के दो टर्मिनलों पर सुबह 3.30 बजे के आसपास लगातार तीन धमाके हुए। इसके बाद ही प्लांट में आग धधकती देखी गई।

ओएनजीसी प्लांट पर हुए इस हादसे की वजह अब तक साफ नहीं है। हालांकि, अधिकारियों का मानना है कि प्लांट में एक प्रेशर वॉल्व के फटने से यह घटना हुई। दूसरी तरफ चश्मदीदों का कहना है कि यह धमाके इतने तेज थे कि उन्हें इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। आसपास के कई घरों में तो खिड़कियां तक टूट गईं। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि शुरुआती धमाके उन्हें बिल्कुल किसी भूकंप की तरह लगे।

बताया गया है कि धमाके के ठीक बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं और कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू भी पा लिया गया। हालांकि, हजीरा के आसपास मौजूद सभी प्लांट्स को एहतियातन बंद कर लिया गया है। इसके अलावा सूरत एयरपोर्ट और पास के अभवा और चोरासी गांव में गैस कनेक्शन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ओएनजीसी प्लांट से ही कुछ गैसों को भी रिलीज किया गया है, जिससे अगले ब्लास्टों को रोका जा सके। दमकलकर्मियों का भी कहना है कि आग सिर्फ फैक्ट्री की चिमनियों तक ही सीमित रही और पाइपलाइन तक नहीं पहुंची।