महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को केमिकल फैक्ट्री में धमाका हो गया। यह घटना पुणे के कुरकुंभ MIDC इलाके की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। जिस जगह ब्लास्ट हुआ, वहां से गहरा काला धुआं उठता देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में ही आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एलजी की केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 800 से ज्यादा लोग अस्पतालों में भी भर्ती कराए गए थे। हालांकि, समय रहते गैस लीक पर काबू पा लिया गया था, जिससे दुर्घटना को और बड़ा होने से रोका जा सका था। नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की टीम ने सभी पीड़ितों को ठीक समय पर निकाल लिया था।
