Mass Murder in Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामूहिक नरसंहार की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के रानीपोखरी के शांति नगर निवासी महेश तिवारी ने सोमवार सुबह (29 अगस्त, 2022) अपने परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया है। मरने वालों में आरोपी की तीनों बेटियां, मां और पत्नी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जो मूल रूप से बांदा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
घटना देहरादून के रानीपोखरी डोईवाला क्षेत्र की है। यहां एक शख्स ने सुबह अपने ही परिवार के पांच लोगों की गला रेतकर हत्या दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जो सबसे हैरान करने वाली बात सामने आ रही है, वो यह है कि हत्यारोपी महेश ने हत्या करने से पहले पूजा-पाठ की। उसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
महेश तिवारी ने अपने परिवार के जिन लोगों की हत्या की है, उनमें उसकी 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा, 11 साल की सुवर्णा, 15 साल की अपर्णा हैं। पत्नी नीतू 38 साल की थी। महेश तिवारी की मां बीतल देवी की उम्र 70 साल थी। वहीं बेटी अपर्णा (15) 9वीं में पढ़ती थी। सुवर्णा (11) दिव्यांग थी और अन्नपूर्णा (9) तीसरी क्लास में पढ़ती थी। महेश का एक भाई ऋषिकेश में रहता है। जिसको घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताई हत्याकांड की पूरी कहानी
समूहिक हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी। बच्ची बचाओ-बचाओ चिल्ला रही थी। इस पर पड़ोसी की पत्नी ने पति से घटनास्थल पर जाकर देखने को कहा। पड़ोसी प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब वो महेश के घर गए तो गेट पर ताला लगा हुआ था। दीवार फांदकर आंगन में पहुंचे।
वहीं से पिछले दरवाजे से महेश तिवारी के घर में घुसने की कोशिश की, लेकिन महेश ने हत्याकांड से पहले ही दरवाजे को कसकर बंद कर दिया था। काफी धक्के लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसी प्रत्यक्षदर्शी ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर का दृश्य देखकर वो कांप गए। महेश अपनी छोटी बेटी को चाकू से गोद रहा था।
सबसे पहले पत्नी और आखिर में किया मां का मर्डर
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार महेश तिवारी ने सबसे पहले अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद उसने बारी-बारी से अपनी तीन बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। आखिरी में उसने अपनी मां का मर्डर किया।
घटना के बाद पुलिस ने हत्यारोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारोपी से इस पूरे हत्याकांड की पूरी वजह जानने की कोशिश कर रही है।
आरोपी महेश का डोईवाला में रानीपोखरी के नागाघेर में मकान है। जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था।
पूजा करने के बाद आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर मौजूद हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब पूजा करने के बाद आरोपी का अपनी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की मनोदशा भी कुछ ठीक नहीं है। किचन में रखे चाकू से परिवार वालों की हत्या की गई है।