दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता का उत्पीडन करने तथा कुकर्म करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ कुकर्म, छेड़छाड़, दहेज उत्पीडन समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव जामनी निवासी गीता ने महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 28 मई 2004 को गांव धमतान साहिब निवासी ओमप्रकाश के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसका दहेज को लेकर उत्पीडन कर रहे थे। अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ओमप्रकाश ने उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया, जबकि उसके देवर मामूराम ने उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने गीता की शिकायत पर पति ओमप्रकाश, ससुर राधाकिशन, सास सलोचना, देवर मामूराम, उसकी पत्नी सुषमा के खिलाफ कुकर्म, छेड़छाड़ करने, दहेज उत्पीडनÞ समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।