Mahakumbh News: महाकुंभ श्रद्धालुओं की मौत को लेकर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने मीडिया द्वारा ममता बनर्जी के ‘मृत्युकुंभ’ वाले सवाल के जवाब में कहा कि महाकुंभ में न जानें कितनी मौतें हुई हैं, आज न जाने कितने लोग ये पूछ रहे हैं कि हमारे पापा नहीं आए, हमारे दादा नहीं आए, हमारी मम्मी नहीं आईं, हमारी सिस्टर नहीं आईं। इसका लेखा-जोखा, हिसाब-किताब पूरा देश मांग रहा है लेकिन बाबा लीपा-पोती कर रहे हैं।
उन्होंने योगी आदित्यनाथ पर प्रहार करते हुए कहा कि हैरानी तो उस समय हुई जब देश के बहुत बड़े शंकराचार्य ने सवाल किया तो बाबा ने कहा कि ये तो अफवाह है। एक तरफ इतनी मौतें हुई हैं और प्रदेश का मुख्यमंत्री कह रहा है कि अफवाह है। मुख्यमंत्री ने हिंदू धर्म के विपरीत आचरण किया है। शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री को झूठा भी कहा और उनसे इस्तीफा भी मांगा।
Maha Kumbh: संगम के पानी को लेकर यूपी सरकार को NGT ने लगाई फटकार, 1 हफ्ते में मांगा जवाब
जब उनसे मीडिया ने बीजेपी के सपा को सनातन विरोधी बताने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अगर सपा सनातन विरोधी होती तो अवधेश प्रसाद अयोध्या जनपद के सांसद नहीं होते। ये ढोंगी हैं। हम सनातन धर्म का आचरण करते हैं, सभी धर्मों का आदर करते हैं।
यूपी की जेलों में कैदी संगम के जल में स्नान करेंगे
उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद कैदियों को प्रयागराज के संगम के पवित्र जल से स्नान करने का अवसर मिलेगा। राज्य का जेल प्रशासन कैदियों के लिए संगम से पवित्र जल लाने की खातिर विशेष व्यवस्था कर रहा है, ताकि वे इस आयोजन में भाग ले सकें। जेल मंत्री दारा सिंह चौहान के अनुसार, यह विशेष कार्यक्रम 21 फरवरी को सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक होगा।
इस दौरान राज्य भर की सभी 75 जेलों में बंद कैदियों को संगम से लाए गए जल में स्नान की अनुमति दी जाएगी। जेल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में यूपी की जेलों में 90,000 से अधिक कैदी बंद हैं। इससे पहले 17 फरवरी को उन्नाव जेल ने अपने कैदियों को संगम के जल से स्नान कराया। उन्नाव जेल के कैदियों को 21 फरवरी को फिर यह मौका मिलेगा।
ये भी पढ़ें: Mahakumbh Mela: क्या महाकुंभ मेले की बढ़ेगी तारीख? प्रयागराज के डीएम बोले- अफवाहों पर ना दें ध्यान