दिल्ली के जाकिर नगर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में सोमवार (5 अगस्त) देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 5 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं, 11 लोग घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सभी घायलों को होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में 5 की हालत काफी गंभीर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
20 लोगों को बचाया: बताया जा रहा है कि पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम अब तक 20 लोगों को बिल्डिंग से निकाल चुकी है। हालांकि, अब भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। बताया जा रहा है कि आग से 7 कारें व 8 बाइक भी जलकर खाक हो गईं।
National Hindi News, 06 August 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
आग लगने की वजह पता नहीं: जानकारी के मुताबिक, अभी आग लगने की सटीक वजह पता नहीं चली है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ। रात काफी होने के चलते लोगों को घटना का पता जल्दी नहीं चल सका। इसकी वजह से कई लोगों की मौत हो गई।
Bihar News Today, 06 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली में पहले भी हुए हैं बड़े हादसे: बता दें कि दिल्ली में आग लगने से पहले भी बड़े हादसे हो चुके हैं। फरवरी 2019 के दौरान करोलबाग स्थित एक होटल में आग लग गई थी। इस हादसे में 17 लोग जिंदा जल गए थे। वहीं, काफी लोग घायल हो गए थे। बताया जाता है कि आग होटल की चौथी मंजिल पर लगी थी, जो दूसरी मंजिल तक फैल गई थी।
