दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग स्थित यूपी के इटावा के बलरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ऐसे हुआ हादसा: बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाले वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन को बलरई स्टेशन पर लूप लाइन में रोका गया था। इस दौरान कानपुर से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को पास कराया जा रहा था।
गर्मी के चक्कर में अवध एक्सप्रेस ट्रेन के कई यात्री प्लैटफॉर्म व प्लैटफॉर्म के दूसरी तरफ खड़े हो गए।

राजधानी की चपेट में आए मुसाफिर: इस बीच राजधानी एक्सप्रेस तेज रफ्तार से गुजरी तो ट्रेन के दूसरी तरफ खड़े मुसाफिर उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि घायलों को इलाज के लिए सैफई और टूंडला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।