Manipur Road Accident: मणिपुर के नोनी जिले में बुधवार (21 दिसंबर, 2022) को भीषण सड़क हादसा (Manipur Road Accident) हुआ है। यहां छात्रों को लेकर जा रही दो बसें नियंत्रण खोने से आपस में टकरा गईं, जिसमें 9 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबिक 40 अन्य घायल हो गए। इंफाल पश्चिम पुलिस के प्रभारी अधिकारी इंस्पेक्टर इंगोचा सिंह ने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

हादसा मणिपुर के नोनी जिले के बिष्णुपुर-खौपुम रोड (Khoupum Road in Manipur) पर हुआ। वहीं घायल स्टूडेंट्स को इंफाल के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रों को ले जा रही दो बसें थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल, यारिपोक (Thambalnu Higher Secondary School Yaripok) की थीं। बसें खौपूम (Khoupum) की ओर जा रही थीं।

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हादसे को लेकर गहर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘आज ओल्ड कछार रोड पर स्कूली बच्चों को ले जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और विधायक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। सभी के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं। मुख्यमंत्री ने मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।