Manihari Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मनिहारी सीट को काफी अहम माना जाता है। यह सीट कटिहार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए आरक्षित है। 1957 में इस सीट पर पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था। इस बार मुकाबला कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह बनाम जेडीयू के शंभु कुमार सुमन रहने वाला है।

2020 में कांग्रेस की मनोहर प्रसाद सिंह ने फिर जीती बाजी

पिछले विधानसभा चुनाव (2020) में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 83,032 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर जेडीयू प्रत्याशी शंभू कुमार सनी रहे, जिन्हें 61,823 वोट प्राप्त हुए। तीसरे पायदान पर लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार रहे, जिन्हें 20,441 वोट हासिल हुए।

Bihar Election Result 2025 LIVE: बिहार में NDA या महागठबंधन कौन मारेगा बाजी?

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
मनोहर प्रसाद सिंहकांग्रेसजीते83,03245.81%
शंभू कुमार सोनूजेडीयूदूसरा स्थान61,82334.11%
अनिल कुमार उरांवएलजेपीतीसरा स्थान20,44111.28%

2015 में भी कांग्रेस का दबदबा कायम रहा

2015 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह ने जीत दर्ज की थी। जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 61,704 वोट दिए थे। दूसरे स्थान पर लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार रहे, जबकि तीसरे पायदान पर एनसीपी उम्मीदवार गीता किस्कू थीं।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
मनोहर प्रसाद सिंहकांग्रेसजीते61,70438.69%
अनिल कुमार उरांवएलजेपीदूसरा स्थान48,02730.12%
गीता किस्कूएनसीपीतीसरा स्थान7,0094.40%

2010 में जेडीयू के टिकट पर जीते थे मनोहर प्रसाद सिंह

2010 के विधानसभा चुनाव में भी मनोहर प्रसाद सिंह ने मनिहारी सीट अपने नाम की थी, लेकिन उस वक्त वे जेडीयू के उम्मीदवार थे। उन्हें उस चुनाव में 44,938 वोट मिले थे। दूसरे स्थान पर एनसीपी प्रत्याशी गीता किस्कू रहीं।

उम्मीदवारपार्टीनतीजेवोटवोट प्रतिशत (%)
मनोहर प्रसाद सिंहजेडीयूजीते44,93835.63%
गीता किस्कूएनसीपीदूसरा स्थान40,77332.32%
चंपई किस्कूएलजेपीतीसरा स्थान18,46614.64%

मनिहारी सीट का राजनीतिक समीकरण

मनिहारी सीट पर पिछले तीन चुनावों से मनोहर प्रसाद सिंह का दबदबा कायम है। कभी जेडीयू और अब कांग्रेस के टिकट पर, उन्होंने लगातार जनता का भरोसा जीता है। यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रभाव, स्थानीय मुद्दों और पार्टी गठबंधन के संतुलन पर निर्भर करती है।

Bihar Election Commission Result 2025 LIVE: यहां जानें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर कौन चल रहा आगे