महाराष्ट्र के ठाणे से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति पर दुपट्टे से अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि महिला दूसरे के घरो में काम करती थी ताकि पति की मदद की जा सके लेकिन इससे नाराज होकर पति ने गुड़ी पड़वा के दिन झगड़ा करने के बाद पत्नी की हत्या कर दी।

क्या है मामला: उल्लासनगर पुलिस ने रविवार (7 अप्रैल) को बताया कि टाउनशिप के मुकुंद नगर में रहने वाली रेखा पागरे (35) लोगों के घरों में काम करती थी, जिसे उसका पति दिलीप पागरे पसंद नहीं करता था। इसको लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। इस बीच जब परिवार के लोग गुड़ी पड़वा त्यौहार मना रहे थे तो रेखा काम पर चली गई। शाम को घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी को ‘दुपट्टा’ से गला दबाकर मार डाला। आरोपी को पत्नी के चरित्र पर भी शक था।

Headline: National Hindi News, 07 April 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बेटी ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने भगाया: बताया जा रहा है कि जिस दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो रहा था, उस समय उसकी बेटी ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी। लेकिन आरोपी पिता ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद बेटी ने पड़ोस में स्थित अपनी दादी के घर जाकर घटना के बारे में बताया।

महिला को फर्श पर मृत पड़ा देखा: बता दें कि जब आरोपी की बेटी अपनी दादी को लेकर घर पहुंची तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों ने रेखा को फर्श पर पड़ा देखा। जिसके बाद किसी तरह उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस का बयान: मामले में पुलिस ने बताया कि शनिवार को आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की, जिसमें महिला को काफी चोटें आई थीं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी अभियुक्त को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 323 (चोट पहुंचाना) , 504 (शांति भंग अपमान) और 506 ( आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।