यूपी में कन्नौज जिले में एक दादा द्वारा अपने चार साल के पोते को पटकककर मार डालने का मामला सामने आया है। दादा पर यह भी आरोप है कि उसने हत्या के बाद बच्चे की जीभ और प्राइवेट पार्ट काट डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव कुडरा का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमर सिंह वर्मा का तीन महीने पहले अपने बेटे कृष्णकांत और उसकी पत्नी से झगड़ा हो गया था। इसके बाद कृष्णकांत की पत्नी मायके चली गई। इसके बाद कृष्णकांत और उसके पिता के बीच तनाव पैदा हो गया। पुलिस का कहना है कि अमर सिंह शुक्रवार शाम अपने चार साल के पोते आशीष को खेत में ले गया। आरोप है कि यहीं आरोपी ने बच्चे की हत्या कर दी। मृत बच्चे के भाई ने कथित तौर पर यह सब कुछ होते देखा है। घरवाले जब खेत में पहुंचे तो वहां आशीष मृत हालात में मिला। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक तौर पर बीमार है।