26 जनवरी तो बीत गई लेकिन हाल ही गणतंत्र दिवस से जुड़े एक मामले ने तूल पकड़ा है। बता दें कि इस दिन गुजरात के शहर सूरज में एक ‘पेट रन’ का आयोजन किया गया था। गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई पेट रन जैसी अनूठी दौड में एक अनोखी रेस में एक कुत्ते के मालिक भातर गोहली के खिलाफ द प्रिवेंशन ऑफ इनसल्ट टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, भीमसिंह ने जर्मन शेफर्ड नस्ल वाले अपने पालतू कुत्ते को 26 जनवरी को हुई दौड के दौरान तिरंगा पहनाकर रन के लिए भेजा। तभी वहां के एक नागरिक की नजर उस कुत्ते पर लिपटे हुए तिरंगे पर पड़ी।
लिहाजा इसके बात सूरत के निवासी अजीज आरिफ सायकलवाला ने इस मामले में तिरंगे के अपमान की शिकायत की थी और लगातार पुलिस पर इस संबंध में मामला दर्ज करने के लिए दबाव बनाये रखा। फिलहाल पुलिस अब भीमसिंह की तलाश कर रही है। इस दौरान रंगीन कपड़े पहने हुए इन कुत्तों की रेस को देखने के लिए भी खासी भीड़ जमा हुई थी। लेकिन अशोक चक्र वाला तिरंगा पहनने वाला कुत्ता लोगों की नजरों में ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना। यह पेट रन पेट लवर्स ऑफ सूरत ने सूरत नाइट मैराथन ऑर्गनाइजर्स की ओर से आयोजित की गई थी।
केज दर्ज के बात पेट लवर्स ग्रुप के सुधीर शाह ने कहा कि एक डॉग लवर के लिए उसका पेट उसके परिवार के सदस्य की तरह होता है। उस व्यक्ति ने जानबूझकर तिरंगे का अपमान नहीं किया होगा। इवेंट के समय जब यह बात हमारे संज्ञान में आई तो हमने उस व्यक्ति को जाने के लिए कहा था पर तब तक वह सबकी नजरों में आ चुका था। पुलिस ने तिरंगे के अपमान के मामले में पिपलोद क्षेत्र के निवासी भातर गोहली नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गोहली के खिलाफ चाउ बाजार में रहने वाले अजीज साइकलवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी।