यूपी के एटा जिले में एक महिला अपने घर पहुंचने में 10 मिनट लेट हो गई तो पति ने उसे फोन पर ही तीन तलाक सुना दिया। यह मामला तब सामने आया है, जब तीन तलाक को कानूनी जुर्म बनाने का बिल लोकसभा में पास हो चुका है।
महिला ने सुनाई आपबीती : पीड़िता ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘‘मैं बीमार दादी को देखने के लिए अपनी मां के घर गई थी। मेरे पति ने कहा था कि 30 मिनट में घर आ जाना। मैं वापस लौटने में सिर्फ 10 मिनट लेट हो गई। इसके बाद पति ने मेरे भाई के मोबाइल पर कॉल की और तीन बार तलाक कहा। मैं उनके इस कदम से पूरी तरह हिल गई।’’
दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया : महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। पीड़िता ने बताया, ‘‘शाही के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले मारपीट कर रहे हैं। उनकी इस हरकत की वजह से एक बार मुझे अबॉर्शन भी कराना पड़ा। मेरा परिवार गरीब है, जिसके चलते वे मेरे पति के घरवालों को कुछ भी नहीं दे सकते हैं।’’
27 दिसंबर को पास हुआ था तीन तलाक बिल : पीड़ित महिला ने इस मामले में सरकार से मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे न्याय दिलाना अब सरकार की जिम्मेदारी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।’’ एटा के अलीगंज थाने के पुलिस अधिकारी अजय भदौरिया ने मामले की जांच कराने और समाधान दिलाने का आश्वासन दिया है। बता दें कि लोकसभा में तीन तलाक बिल 27 दिसंबर को पास हुआ था। इसके तहत तीन तलाक देने पर तीन साल की सजा का प्रावधान है।