कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक शख्स को प्लेन हाईजैक करने की साजिश रचने के शक में सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि उसने जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 825 जो कि कोच्चि से मुंबई जा रही थी उसे हाईजैक करने की कोशिश की थी। आरोपी से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है। आपको बता दें कि सोमवार को कोच्चि से दिल्ली के बीच जेट एयरवेज की एक उड़ान को सुरक्षा कारणों के कारण 2 घंटे की देरी से रवाना किया गया। जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज की उड़ान संख्या 9W 825 को सुरक्षा कारणों से करीब दो घंटे तक रोका गया, इस दौरान एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा विमान की सुरक्षा जांच भी की गई जिसके बाद दोपहर करीब 2 बजे विमान को वापस रवाना किया गया।
Jet Airways flight 9W 825 Cochin-Mumbai was rescheduled to depart Cochin at 14O2 hrs., with a delay of 2 hours on account of security related matter. The airline has informed relevant authority of the same for further necessary action and has offered full cooperation: Jet Airways
— ANI (@ANI) November 13, 2017
इस बारे में जानकारी देते हुए विमान कंपनी प्रबंधन ने बताया था कि सुरक्षा संबंधी कारण से विमान को करीब दो घंटे तक कोच्चि एयरपोर्ट पर रोका गया था और इस दौरान हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कंपनी को पूरा सहयोग दिया। हालांकि अब जाकर साफ हो पाया है कि विमान रोकने के पीछे की पूरी वजह क्या थी।