पश्चिम बंगाल के मालदा में एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश भी की। हालांकि, इस दौरान महिला ने आरोपी को पकड़ लिया, जिससे वह आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं, महिला भी काफी ज्यादा झुलस गई। उसका इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
महिला घर में अकेली थी : पीड़ित महिला के मुताबिक, आरोपी शख्स उसे अक्सर परेशान करता था। सोमवार को वह उस वक्त घर में घुस आया, जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। महिला ने बताया कि आरोपी ने पहले रेप किया और उसके बाद महिला को आग के हवाले कर दिया। पीड़िता का दावा है कि उसने आरोपी शख्स को कसकर पकड़ लिया था, जिससे वह भी आग की चपेट में आ गया। इसके बाद पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा तो मौके पर पहुंचकर दोनों को लपटों से घिरा पाया। ऐसे में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आरोपी शख्स ने मंगलवार को दम तोड़ दिया।
महिला की हैं तीन बेटियां : बताया जा रहा है कि महिला मानिकचक थाने के अंतर्गत आने वाले सुभाष कॉलोनी में रहती है। उसकी तीन बेटियां है, जिनमें बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है और वह दूसरी जगह रहती है।
पुलिस ने शुरू की जांच : इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आरोपी सुभाष कॉलोनी क्यों गया था? जबकि उसका आवास महिला के घर से 35 किलोमीटर दूर था। वहीं, स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आरोपी अक्सर महिला के घर आता था। जिले के पुलिस अधीक्षक अर्नब घोष का कहना है कि हम सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रहे हैं।