उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक कुत्ते को डांटने पर एक शख्स की लाठी, डंडों और लात-घूसों से पिटाई हुई है। वह किसी तरह जान बचाकर भागा और पुलिस को आपबीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हमला करने वाले एक ही परिवार के सदस्य हैं, जो गली के देसी कुत्तों की देख-रेख करते हैं। ऐसे में जब इन कुत्तों को शख्स ने डांटा तो ये तीनों गुस्से में आ गए और लाठी, डंडे लेकर उस पर चढ़ गए। इसके बाद शख्स किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा।

यह मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र का है। यहां कलवारी बाजार के रहने वाले बेचन ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवाया था। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि बेचन के भिंडी के खेत में 7-8 कुत्ते बैठे थे, जो उसके बच्चों पर भौंक रहे थे। बेचन भौंकते कुत्तों को वहां से भगाने लगा और इसके लिए उसने उनको थोड़ा डांट दिया। जैसे ही वह कुत्तों पर चिल्लाया तो पड़ोस में रहने वाले बबलू, उनकी पत्नी और बेटी लाठी और डंडे लेकर आ गए और बेचन पर टूट पड़े। उन्होंने बेचन से कहा कि उसने कुत्तों को डांटने की हिम्मत कैसे कर दी।

इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई और फिर तीनों ने बेचने को ना सिर्फ लाठी-डंडों से पीटा बल्कि उस पर लात-घूसे और थप्पड़ भी बरसाए। इतनी पिटाई के बाद किसी तरह पहले तो बेचन ने अपनी जान बचाई और फिर वह सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा। यहां उसने पूरी आपबीती बताई और तीनों के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत बबलू, उसकी पत्नी और बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने धारा 232, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बबलू और उसका परिवार इलाके के देसी कुत्तों के देख-रेख करता है।