बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के जवाब में कहा कि ममता बनर्जी की राजनीति गंदी है। भगवान के लिए उन्हें बचाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि वो कभी भी ममता बनर्जी की दीदीगिरी’ कबूल नहीं करेंगे।

कोलकाता हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि वह राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर बनर्जी को ‘‘दीदीगिरी’’ नहीं करने देंगे। सीवी आनंद बोस ने केरल से लौटने पर कहा, “ममता बनर्जी ओछी राजनीति कर रही हैं। फिर भी, मैं उन्हें बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना करूंगा, लेकिन यह भगवान के लिए भी मुश्किल है। मैं राज्यपाल के सम्मानित पद को लेकर इस दीदीगिरी को कभी स्वीकार नहीं करूंगा। मुझे बस इतना ही कहना है।”