कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी के ‘मोदी है तो मुमकिन है’ नारे को लेकर कहा कि मोदी के होने से ही बेरोजगारी और महंगाई मुमकिन हुई है। कांग्रेस अध्यक्ष फिलहाल उत्तर प्रदेश की बची हुई सीटों पर प्रचार में जुटे हुए हैं। 

क्या बोले खड़गे? 

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “वे कहते रहते हैं ‘मोदी है तो मुमकिन है’। ‘मुमकिन’ क्या है? – पेट्रोल, डीजल, एलपीजी और गेहूं की कीमतों में बढ़ोतरी? वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।” 

खड़गे ने आगे कहा,”पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ नौकरियां देंगे…क्या उन्होंने नौकरियां दीं? यह भी झूठ है। वह झूठे जुमले गढ़ते हैं लेकिन अब यह नहीं चलने वाला है।” 

खड़गे ने उठाए सवाल 

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान कहा, “एक तरफ़ तो मोदी जी ने ग़रीबों के दूध, दही, आटा, यहाँ तक कि शिक्षा और हस्पताल के खर्च पर भी GST टैक्स लगाने का काम किया। तो दूसरी तरफ़ मोदी जी ने अपने अरबपति मित्रों पर टैक्स कम किया, और 16 लाख करोड़ क़र्ज़ माफ़ किया। अब ये 16 लाख करोड़ की भरपाई कहाँ से हुई? किसकी जेब से हुई?  हिंदुस्तान के मज़दूर, गरीब, किसान, महिलाओं की जेब से हुई है। फिर मोदी जी  सवाल उठाते है कि कांग्रेस की गारंटियों को लागू करने के लिए पैसा कहाँ से आएगा?”

‘4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी’

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने कहा,”मैं मोदी जी को कहना चाहता हूँ, 4 जून को INDIA गठबंधन चुनाव जीतेगा और ये सारी गारंटियाँ हम लागू करने जा रहे हैं। मोदी जी के मित्रों के लोन माफ़ी का कुल रक़म 16 लाख करोड़ रुपये ही इन गारंटियों को पूरा करने के लिए काफ़ी है। अगर मोदीजी के पास इन सभी चीज़ों के लिए पैसा है, तो INDIA गठबंधन के भी पास देश की जनता को कम-से- कम अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएँ और रोज़गार देने के लिए पैसा है।”