माल्दा जिले के माणिकचक में गुरुवार को कक्षा नौ की एक छात्रा को उस समय बुरी तरह पीटा गया जब उसने उसे प्रताड़ित करने वाले एक स्थानीय युवक का विरोध किया। लड़की के साथ उसकी मां और स्थानीय ग्राम पंचायत के एक सदस्य को भी बुरी तरह पीटा गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नूर अली (20) नाम के युवक के परिजनों ने लड़की और उसकी मां को उस समय रॉड और लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा जब वे सार्वजनिक जगहों पर लड़की को एक साल से लगातार परेशान किए जाने और उसका पीछा किए जाने की शिकायत लेकर अली के घर पहुंचे।
अधिकारी ने बताया कि जब स्थानीय ग्राम पंचायत के सदस्य आयुष करानी ने हस्तक्षेप किया और हमलावरों को रोकने की कोशिश की तो अली के परिजनों ने उसे भी पीट दिया। मारपीट करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने कहा कि घायल तीनों लोगों को कालियाचक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्य फरार हैं।