उत्तराखंड के देहरादून में झांजरा क्षेत्र में खाली प्लॉट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज का मामला सामने आया है। इस लीकेज की वजह से आम लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं और मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने कहा है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है और जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

क्या जानकारी सामने आई है?

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह देहरादून के झाझरा क्षेत्र में क्लोरीन गैस रिसाव की यह घटना सामने आई। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को इलाके से बाहर निकाल लिया है। सूत्रों के मुताबिक देहरादून के झाझरा इलाके में एक खाली प्लॉट में कुछ क्लोरीन गैस सिलेंडर फेंके गए थे जो मंगलवार सुबह लीक हो गए। समाचार एजेंसी ने इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें पुलिस की मौजूदगी को देखा जा सकता है।