Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मंगलवार (12 दिसंबर, 2022) को आर्थिक संकेतकों और अर्थव्यवस्था को संभालने के सरकार के तौर-तरीकों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार के दावों को झूठ करार देते हुए कहा कि सरकार ने फरवरी में लोगों को विश्वास दिलाया कि अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है, सबको गैस सिलेंडर, आवास और बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मिल रही हैं।
बताईए अब असली पप्पू कौन ?: महुआ मोइत्रा
मोइत्रा ने कहा कि अब आठ महीने बाद सच्चाई सामने आई है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पप्पू कौन है। उन्होंने कहा कि किसी को नीचा दिखाने के लिए पप्पू शब्दावली का इस्तेमाल किया गया अब आंकड़े बताते हैं कि असली पप्पू कौन है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकड़ों का हवाला देते हुए, मोइत्रा ने दावा किया कि अक्टूबर में देश का औद्योगिक उत्पादन चार प्रतिशत घटकर 26 महीने के निचले स्तर पर आ गया था, लेकिन विनिर्माण क्षेत्र जो अभी भी सबसे बड़ा उत्पादक है, उसमें नौकरियों में 5.6 प्रतिशत तक की कमी आई है।
ईडी का इस्तेमाल कर विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने का लगाया आरोप
टीएमसी सांसद ने दावा किया, “विरोधी दलों के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी को इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बताना चाहिए कि ईडी के मामलों में दोषिसिद्ध का प्रतिशत क्या है? क्या सिर्फ लोगों को परेशान करने के लिए इस एजेंसी का इस्तेमाल हो रहा है? असली प्पू कौन है?” उन्होंने यह भी सवाल किया कि सरकार अतिरिक्त राजस्व, खासकर कर से इतर राजस्व संग्रह के लिए क्या कर रही है?
इस दौरान, उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारण के एक बयान का भी जिक्र किया और कहा, “हम लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। हमारा यह अधिकार है कि सरकार अक्षमता को लेकर सवाल करें। यह सरकार का राजधर्म है कि वह जवाब दे। वह ‘खिसियानी बिल्ली’ की तरह व्यवहार करें।”
उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने हिमाचल चुनाव के परिणाम का हवाला देते हुए कहा, “सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष अपना गृह राज्य नहीं बचा सके, वहां हार का सामना करना पड़ा। अब असली पप्पू कौन है?” उन्होंने आगे कहा कि सरकार वह होनी चाहिए जो मजबूत नैतिकता, मजबूत व्यवस्था और मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित करे।