पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरि रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे और मांग की कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद अधिकारी एमएम खान की हत्या के सिलसिले में वह अपने आरोपों को साबित करें।
केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे पत्र में गिरि पर आरोप लगाया कि खान हत्या मामले में वह गिरि और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर को बचाने का प्रयास कर रहे हैं। गिरि ने केजरीवाल से कहा था कि अपने आरोपों को लेकर वह सार्वजनिक रूप से बहस करें।
केजरीवाल को 16 जून को लिखे पत्र में गिरि ने उन्हें कांस्टीट्यूशन क्लब में एमएम खान हत्या मामले में अपने खिलाफ सबूत पेश करने के लिए रविवार शाम चार बजे आमंत्रित किया था। केजरीवाल ने चुनौती को स्वीकार नहीं किया जिसके बाद गिरि पार्टी समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठ गए।
भाजपा सांसद ने केजरीवाल से कहा है कि या तो वे उनके खिलाफ आरोप साबित करें या मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें। गिरि ने कहा, अगर वह सबूत दे देते हैं तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा वरना उन्हें राजनीति छोड़ देनी चाहिए। एनडीएमसी में संपदा अधिकारी की 16 मई को जामिया नगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद वह एक होटल के लीज की शर्तों पर आदेश देने वाले थे।