महाराष्ट्र के पुणे में एक शख्स को नाबालिग बच्ची से गंदी हरकत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक आरोपी उमेश उर्फ पप्पू रविंद्र सरकानिया (31) की गिरफ्तारी यहां औंध हॉस्पिटल के क्वार्टर से की गई। उमेश पर यह भी आरोप है कि उसने बच्ची संग गंदी हरकत का विरोध कर रही उसकी मां की जान लेने की भी धमकी दी।
जानकारी के मुताबिक पांच वर्षीय बच्ची क्वार्टर में शौचालय के पास कॉमन एरिया में खेल रही थी। तब आरोपी शौचालय में घुसा और नग्न करने के बाद बच्ची को अंदर बुलाया। आरोपी की गंदी हरकत से बच्ची भागकर अपनी मां के पास पहुंची और खुद के साथ हुई घटना की सूचना दी।
घटना 15 दिसंबर दोपहर 2:30 बजे के आसपास की बताई जाती है। इस दौरान जब बच्ची की मां का आरोपी से सामना हुआ तो उसने हंसिया दिखाकर हत्या करने की धमकी दी। महिला ने घटना के बाद मामले की जानकरी तुरंत पुलिस को दी।
मामले की जांच कर रहे सांगवी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (API) एई खतल ने बताया कि आरोपी को गुरुवार (20 दिसंबर, 2018) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (A), 506 (2) और आर्म्स एक्ट 4 (24), सेक्शन महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के सेक्शन 37 (1) 135 और सेक्शन के अलावा पोक्सो एक्ट की 12 और 18 सेक्शन के तहत केस दर्ज किया गया है।

