इन दिनों युवाओं में अपने स्टंट के जरिए सुर्खियां बटोरने की होड़ सी मच गई है। हर कोई कुछ अलग करके चर्चा में आना चाहता है। ट्रेन की छत पर सफर करना कितना खरतनाक हो सकता है इसका अंदाजा हम सभी को है। ऐसे में महाराष्ट्र का एक युवक तेज रफतार ट्रेन की छत पर स्टंट करता देखा गया है।
यह वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे शहर की है, जहां एक युवक मुंबई लोकल की ट्रेन पर जानलेवा स्टंट कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन जैसे ही मुंब्रा स्टेशन से निकली, इस युवक ने अपनी हरकत शुरू कर दी।
ट्रेन के ऊपर खड़ा यह लड़का रास्ते में पड़ रहे हर हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक सप्लाई खम्बों से बचकर दिखा रहा था। जब भी हाई टेंशन तार सर के ऊपर आता तो वह कुछ फिल्मी अंदाज में झुक कर बच जाता। युवक के इस पागलपन को बगल से गुजर रही एक लोकल में सवार व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।