महाराष्ट्र के पलगढ़ जिले के पास एक लोकल ट्रेन में लोकल ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल और कुछ गुंडों के बीच झड़प हो गई। यह पूरी घटना उस ट्रेन में यात्रा कर रहे एक यात्री ने रिकॉर्ड कर ली। इस वीडियो को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में भीड़ ज्यादा थी जिस वजह से कुछ लोगों में सीट को लेकर विवाद हो गया। देखते देखते विवाद हातापाई में बदल गया। इसके बाद बात को ज्यादा बिगड़ते देख मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों को बीच में बीच बचाव करना पड़ा। इसके बाद भीड़ में से कुछ लोग उग्र होकर रेलवे सुरक्षा बलों के जवानों से भिड़ गए। इसके बाद रेलवे सुरक्षा बलों और गुंडों के बीच हातापाई हुई। यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद से ही यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल है। यह ऐसा पहला मौका नहीं है जब लोकल ट्रेन में ऐसा नजारा देखने को मिला है। इससे पहले भी कई बार लोकल ट्रेनों में आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। लोकल ट्रेन में भीड़ की समस्या आम है और अक्सर सीट के लिए यात्रियों के बीच विवाद हो ही जाता है।
वीडियो: दो युवकों ने अपनी बहन के ब्वॉयफ्रेंड को बेरहमी से पीटा; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
[jwplayer 3cI8C6ZV]
मुंबई और उसके आस पास रहने वाले हजारों लोग रोजाना लोकल ट्रेन में सफर करते हैं इस वजह से इन ट्रेनों में हमेशा भीड़ रहती है। भारी भीड़ के चलते कई बार हुए हादसों में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल मौके पर मौजूद था तो स्थिति पर काबू पा लिया गया, वर्ना हालात और अप्रिय हो सकते थे।
https://www.youtube.com/watch?v=dfrUnWQ3Xs8
Read Also: ट्रैफिक जाम से बचने के लिए अनिल कपूर ने ली लोकल ट्रेन
