Mumbai Rains, Weather Forecast: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में बांध हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने गुरुवार को कुछ और शव बरामद किए हैं। जबकि अभी भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं बारिश की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए वेस्टर्न रेलवे ने कई पहल शुरू की हैं।
गुरुवार (4 जुलाई, 2019) को वीडियो ट्वीट के जरिए WC ने बताया कि कई जगहों पर ऑटोमेटिक रेन गेज लगाए गए हैं। इसके अलावा बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक पर भरने वाले पानी की निकासी के लिए 154 हाई पॉवर वाटर पंप लगाए गए हैं। पश्चिमी रेलवे ने बताया, ‘कुछ जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। कूड़ा हटाने के लिए स्पेशल ट्रेनों चलाई गईं हैं।’
देशभर के मानसून प्रभावित क्षेत्रों में विमान उतरने के दौरान कई तरह की घटनाएं सामने आने के बाद विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने गुरुवार को सभी एयरलाइंस और हवाईअड्डों का विशेष ऑडिट शुरू कर दिया। डीजीसीए की ओर से यह कार्रवाई मुंबई हवाईअड्डे की मुख्य हवाई पट्टी के बंद रहने के बाद की गयी है। मुंबई हवाईअड्डे पर सोमवार को भारी बारिश के बीच जयपुर से आया स्पाइस जेट का एक विमान उतरने के दौरान झटके साथ घूम गया और पास में ही घास के बीच अटक गया था।
रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाओं के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 12 पायलटों के उड़ान भरने की अनुमति रद्द कर दी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है
पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट से लगभग 280 फ्लाइट्स को रद्द किया जा चुका है। मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग के दौरान फिसलन के कारण कई फ्लाइट्स कैंसल हुई। हालांकि अब मुंबई में बारिश के बाद हालात पहले जैसे हो रहे हैं। वर्तमान में उड़ानें कम क्षमता वाले सेकेंडरी रनवे द्वारा संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट के सेकंडरी रनवे पर संचालन जारी है लेकिन मुख्य रनवे के बंद होने की वजह से एयर ट्रैफिक पर व्यापक असर पड़ा है।
पिछले कई दिनों से भारी बारिश और जलभराव से जूझ रही मुंबई में आज फिर कई जगह बारिश हो रही है। मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली एक निजी वेबसाइट के मुताबिक शहर का तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। इस दौरान तेज तूफान आने का भी अनुमान है। एजेंसी के मुताबिक शुक्रवार (5 जुलाई, 2019) को भी शहर में बारिश होने की पूरी आशंका है। अनुमान है कि मुंबई और इसके आसपास पूरा सप्ताह रह-रहकर बारिश होगी।
शहर में पिछले कई दिनों से भारी बारिश के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में जमा बारिश के पानी को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। एक अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक यातायात अब सामान्य हो गया है।
बारिश की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए वेस्टर्न रेलवे ने कई पहल की हैं। गुरुवार (4 जुलाई, 2019) को वीडियो ट्वीट के जरिए वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि कई जगहों पर ऑटोमेटिक रेन गेज लगाए गए हैं। इसके अलावा बारिश के दौरान रेलवे ट्रैक पर भरने वाले पानी कि निकासी के लिए 154 हाई पॉवर वाटर पंप लगाए गए हैं। पश्चिमी रेलवे ने बताया, 'कुछ जगहों पर निगरानी के लिए ड्रोन तैनात किए गए हैं। कूड़ा हटाने के लिए स्पेशल ट्रेनों चलाई गई है।'
मुंबई में बारिश की वजह से टीवी कलाकारों पर भी खासा फर्क पड़ा है। खबर है कि बारिश के दौरान सोनी टीवी के मैं मायके चली जाउंगी के एक्टर नमीष तनेजा के साथ एक बड़ा हादसा हो गया। स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, जब यह एक्टर अपनी कार से वापस लौट रहा था, तभी उसकी कार पर बिजली गिर गई।
पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस और जबलपुर के बीच 2 सुपरफास्ट विशेष ट्रेनों के संचालन को 25/07/19 और 27/07/19 तक बढ़ाया है।
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वालों लोगों को पानी से होने वाली बीमारी लेप्टोस्पाइरोसिस (जीवाणुओं से होने वाले संक्रमण) से बचने के लिए दवा लेनी चाहिए। बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ लोग जो बाढ़ वाली पानी में चल रहे हैं उन्हें 24 से 72 घंटे के बीच इस दवाई को लेने की जरूरत है ताकि लेप्टोस्पाइरोसिस से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि दवाइयां बीएमसी के स्वास्थ्य केंद्रों, दवाखानों और अस्पतालों में प्रतीकात्मक शुल्क जमा करने के बाद मुफ्त में हासिल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि लेप्टोस्पाइरोसिस जीवाणु से होने वाला संक्रमण है जो पेशाब या चूहों और मवेशियों के मल-मूत्र से फैलता है। अगर समय पर इलाज नहीं हो तो यह घातक साबित हो सकता है।
बुधवार से कहीं से किसी दुर्घटना की सूचना नहीं है, सिर्फ विखरोली (ई) के टैगोर नगर में एक जगह बिजली मीटर में आग लगने की सूचना है। बीएमसी के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया ृघटना में दो लोग झुलस गए हैं और उन्हें सिऑन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलाड में भारी बारिश की वजह दीवार गिरने वाले मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी का दौर जारी है। टीओआई की एक खबर के मुताबिक बुधवार को बचावकर्मियों ने चार और शवो को खोजा। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26 पहुंच गई है। वर्तमान में 72 पीड़ित हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें तीन की हालत बहुत गंभीर है। इनमें 23 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के मुताबिक मलाड घटना में अभी एक 23 वर्षीय महिला लापता है और उसकी खोजबीन के लिए अभियान जारी है।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सप्ताहभर बारिश होने के बाद बारिश में कमी आई है। भारतीय मौसम विभाग, जिसने पांच जुलाई को शहर के अलग-अलग स्थानों पर खूब बारिश की भविष्यवाणी की, बुधवार इसकी आशंका थोड़ी कम होने की बात कही। अब 4-5 जुलाई को शहर और उपनगरों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। बुधवार को आईएमडी ने मंगलवार के दिन रात 8:30 बजे तक 12 घंटे में महज 4.1 मिमी बारिश दर्ज की।
रत्नागिरी में भारी बारिश के चलते डैम टूटने से अबतक 11 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि कई लोग अभी भी लापता है। बुधवार देर शाम तक NDRF की टीमों ने लोगों को खोजने के लिए अभियान बंद कर दिया है। जानकारी के मुताबिक NDRF टीम गुरुवार यानी आज सुबह से अपनी खोजी अपना शुरू करेगी।
भारत की औद्योगिक राजधानी मुंबई भारी बारिश के बाद बुधवार को जलस्तर घटने से जिन्दगी धीरे-धीरे पटरी पर लौटती हुई नजर आई। शहर के स्कूल और कॉलेज खुले और ट्रेनें खचाखच भरी होने के बावजूद लोगों को यात्रा करनी पड़ी। मुंबई में 26 जुलाई, 2005 की बारिश के बाद से अब तक की सर्वाधिक बारिश के एक दिन बाद, शहर के कई भागों से जलस्तर कम होना शुरू हुआ।