मुंबई में एक शख्स ने दोस्त संग महिला का फोन छीना तो पुलिस दोनों आरोपियों को मुख्य आरोपी की शादी के दौरान ही उठाकर ले गई। दरअसल बीते मंगलवार को अजय सुनील धोते का विवाह का हुआ। बांद्रा कोर्ट में विवाह की कार्रवाई कर जब सभी वापस लौटे, तब बारातियों को अहसास हुआ कि दूल्हा गायब है। छानबीन की तो मालूम हुआ सिर्फ दूल्हा ही नहीं उसका दोस्त अल्ताफ मिर्जा भी लापता है। लापता होने से कुछ देर पहले दोनों को विवाह के दौरान अन्य दोस्तों संग डांस करते हुए देखा गया था। हालांकि बाद में परिजनों को अहसास हुआ कि धोते और मिर्जा को पुलिस उठाकर ले गई, क्योंकि ने दोनों विवाह से एक दिन पहले यानी सोमवार सुबह का एक मोबाइल चुराया था।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने धोते और मिर्जा को आईपीसी की धारा 392 और 34 के तहत गिरफ्तार किया। घटना से एक दिन पहले पुलिस में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई की उसका मोबाइल छीना गया है। महिला के मुताबिक घटना सुबह साढ़े नौ बजे चैंबूर के अमर महल जंक्शन के पास घटी। इस वक्त महिला अपनी बेटी के साथ सड़क पर चल रही थी कि तभी 220 सीसी बाइक पर सवार दो युवाओं ने उसका मोबाइल छीन लिया और आरोपी वारदात स्थल से तुरंत फरार हो गए। महिला के मुताबिक फोन की कीमत करीब दस हजार रुपए है।
घटना के बाद तिलक नगर थाने में पहुंची महिला ने शिकायत दर्ज कराई। महिला की निशानदेही पर पुलिस ने स्थानीय सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पड़ताल की गई एक सीसीटीवी फुटेज में स्नैचर नजर आए। फुटेज में बाइक का नंबर नजर नहीं आया क्योंकि नंबर प्लेट को काली टेप छिपाया गया था। फुटेज में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं होने पर पुलिस ने शिवाजी नगर और गोवंडी में लोगों से पूछताछ की। कुछ ही घंटों में पुलिस ने स्नैचर्स की पहचान अजय सुनील धोते और अल्ताफ मिर्जा के रूप में कर ली। दोनों की उम्र 22 साल है। पुलिस का मानना है दोनों ने फोन सोमवार को बेच दिया था।
महिला का फोन वापस दिलाने के लिए पुलिस शिवाजी नगर स्थित धोते के घर पहुंची, जहां पुलिस ने खुद को एक शादी समारोह में पाया। क्योंकि धोते ने कुछ घंटों पहले ही बांद्रा कोर्ट में विवाह किया था। यहीं से पुलिस ने धोते और उसके दोस्त को उठाया और दोनों को गिरफ्तारी के तहत तिलक नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया। मामले में तिलक नगर पुलिस स्टेशन के पीएसपी सत्यवान बिले ने बताया, ‘दोनों पूर्व में भी ऐसी ही मामले में शामिल थे। हम जांच कर रहे थे कि क्या दोनों ऐसे ही अन्य मामलों में तो शामिल नहीं हैं। तभी पूरे मामले की सच्चाई सामने आ गई।’

