महाराष्ट्र में एसएससी एग्जाम के नतीजे जारी होने के बाद दसवीं क्लास के एक छात्र ने सोमवार रात को कथित तौर पर सुसाइड कर लिया। छात्र ने सुसाइड रिजल्ट जारी होने के कुछ घंटे बाद कुर्ला स्थित अपने घर में किया।
पुलिस ने बताया कि 15 वर्षीय अभिजीत बंसोड़े रात को 10.15 मिनट पर अपने घर पर छत पंखे से लटका हुआ मिला। उसके बाद उसे राजावाडी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कुर्ला के रहने वाले एक युवक ने बताया कि अभिजीत के एग्जाम में 45 फीसदी अंक आए थे।