मुंबई के नेवी बेस पर भगदड़ मचने की खबर है। यह भगदड़ मलाड के आईएनएस हामला नेवी बेस पर मची। वहां पर लगभग 50 हजार बच्चे परीक्षा देने के लिए पहुंचे हुए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, 4 उम्मीदवार घायल हो गए हैं। भर्ती के लिए हज़ारों की संख्या में उम्मीदवार वहां पहुंचे थे। जैसे ही उम्मीदवार गेट के अंदर घुसने लगे तो आइएनएस हमला के बाहर उम्मीदवारों के बीच अंदर जाने की होड़ मच गई उसी दौरान भगदड़ मच गई। डिफेंस प्रवक्ता ने बताया कि वह इस भर्ती के लिए अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद कर रहे थे। भर्ती के लिए काफी लोग पहुंचे थे लेकिन भीड़ को काबू करने के दौरान उम्मीदवारों को कुछ गलतफहमी हो गई जिसे स्थानीय पुलिस और नेवी के अधिकारियों ने सही तरीके से संभाल लिया। नेवी के मुताबिक अब स्थिति काबू में है और भर्तियां आराम से हो रही हैं।
https://dai.ly/x4sm3bx

