महाराष्ट्र में जन्माष्टमी में मनाए जाने वाले दही-हांडी उत्सव को लेकर गोविंदाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाईं। दही हांडी को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 20 फीट से ऊंचा मानव पिरामिड बनाने की इजाजत नहीं दी गई थी। गोविंदाओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को न मानते हुए ठाणे में 40 फीट से ऊंचा मानव पिरामिड बनाया। महाराष्ट्र के ठाणे में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) की ओर से दही हांडी का आयोजन किया गया। इस दौरान एक एमएनएस कार्यकर्ता ने टी-शर्ट पहनी हुई थी जिस पर लिखा था- मैं कानून तोडू़ंगा।
वहीं महाराष्ट्र के दादर में दही हांडी उत्सव के दौरान लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कोर्ट के फैसले के विरोध में काले झंडे दिखाए। लोगों का कहना है कि विरोध दर्ज करने के लिए उन्होंने यह तरीका निकाला है। अमर गोविंदा नाम के एक शख्स ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 फीट से ऊंचे मानव पिरामिड बनाने पर रोक लगा दिया है, तो यह हमारा नाराजगी प्रकट करने का प्रतीकात्मक तरीका है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी मामले को लेकर एक अहम फैसला दिया था। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दही हांडी अनुष्ठान में 18 साल के कम उम्र के बच्चे भाग नहीं लेंगे। साथ ही मटकी फोड़ने के लिए बनने वाला पिरामिड 20 फीट से ऊंचा नहीं होना चाहिए। यह फैसला महाराष्ट्र सरकार की उस गुहार के बाद आया, जिसमें उन्होंने पिछले हफ्ते अपेक्स कोर्ट से इस मामले में स्पष्टता की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था।
महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया गया था कि 11 अगस्त 2014 को बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि 18 साल से कम के युवक दही हांडी में हिस्सा नहीं ले सकते और इसकी ऊंचाई भी 20 फुट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। जिसके खिलाफ आयोजकों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी और सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाते हुए 12 साल तक के बच्चों को हिस्सा लेने की इजाजत दे दी थी और ऊंचाई के आदेश पर भी रोक लगा दी थी।
Thane (Maharashtra): An MNS worker wearing a t-shirt which reads “I will break the law”. #DahiHandi #Janmashtami pic.twitter.com/QG7USlGiGk
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016
Mumbai: #DahiHandi celebrations underway in Thane (Maharashtra), ‘Govindas’ attempt to make a human pyramid. pic.twitter.com/bMX98xhZ0A
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016
