मुंबई में एल्फिंस्टन रोड और परेल उपनगरीय रेलवे स्टेशनों को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज पर मची भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृतकों के निकट परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये सहायता राशि देने और घायलों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की घोषणा की है। इस घटना में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने की सूचना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने ट्वीट किया है, ‘‘मृतकों के निकट परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा। घायलों के इलाज का सारा खर्च सरकार उठाएगी।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘महाराष्ट्र सरकार और रेल मंत्रालय आवश्यकता पड़ने पर मामले की जांच करवाएगी। कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’
फडणवीस ने ट्वीट किया है, ‘‘मुंबई के एल्फिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों और प्रभावित होने वालों के लिए मेरा मन बहुत दुखी है।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘मुख्य सचिव और मुंबई के पुलिस आयुक्त से बात की। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचने और मामले की निगरानी करने तथा सभी को सहायता सुनिश्चित करने को कहा है।’’
₹5 lakh announced for the next of the kins of deceased and all the medical expenses of the injured will be borne by GoM.#Elphinstone
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) September 29, 2017
CM @Dev_Fadnavis’ statement on #Elphinstone Road station bridge stampede tragedy https://t.co/OBvZVALF8A
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) September 29, 2017
केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल मुंबई पहुंच गये हैं और मामले पर नजर रख रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है, ‘‘अभी मुंबई पहुंचा हूं। एल्फिंस्टन रोड फुटओवर ब्रिज पर मची दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ में मासूम जिंदगियों के नुकसान से शोक संतप्त हूं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’ गोयल ने ट्वीट किया है, ‘‘मैंने पश्चिम रेलवे के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं।’’ इस घटना पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल वहां मौजूद हैं और हरसंभव सहायता सुनिश्चित कर रहे हैं।