महाराष्ट्र निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने घोषणा की है कि वो पांच जून को अयोध्या जाएंगे, जहां वो रामलला के दर्शन करेंगे। राज ठाकरे पिछले कुछ दिनों से लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ बोल रहे हैं और उसके जवाब में हनुमान चालीसा पढ़ने की अपील कर रहे हैं।

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि भगवान राम का आशीर्वाद लेने के लिए उनकी, पार्टी के सहयोगियों के साथ अयोध्या जाने की योजना है। मनसे प्रमुख ने यह भी घोषणा की कि वह 1 मई को औरंगाबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे। ठाकरे से जब अयोध्या जाने के मकसद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह लंबे वक्त से कहीं बाहर नहीं गए हैं, इसलिए अयोध्या जाएंगे।

एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि उन्हें आज दो घोषणाएं करनी हैं। उन्होंने कहा- ‘1 मई को मैं औरंगाबाद के संभाजीनगर में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। 5 जून को मैं मनसे के स्वयंसेवकों के साथ दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा”।

राज ठाकरे से पहले शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे अयोध्या जाने की घोषणा कर चुके हैं। आदित्य ने घोषणा की है कि वो मई के पहले सप्ताह में अयोध्या का दौरा करेंगे। पार्टी के सांसद संजय राउत के अनुसार, शिवसेना ने पार्टी की नासिक इकाई के साथ आदित्य की प्रस्तावित अयोध्या यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है।

वहीं अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राज ठाकरे ने एक बार फिर से लाउडस्पीकर को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक मुद्दा नहीं सामाजिक मुद्दा है। उन्होंने कहा कि तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतार दिए जाएं, नहीं तो उसके बाद मनसे मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएगी।

ठाकरे ने कहा- ‘‘मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि वे तैयार रहें। हम तीन मई तक इंतजार करेंगे, जब रमजान समाप्त होगा, लेकिन अगर वे इसे बंद नहीं करते और अगर वे समझते हैं कि उनका धर्म कोर्ट से बड़ा है, तो हम जैसे को तैसा करेंगे”।