महाराष्ट्र के खंडाला में एक गंभीर सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, घटना उस वक्त घटी जब पुणे-सतारा हाईवे पर लोगों को ले जा रहा एक ट्रक बैरिकेड से जा टकराया। मामले में ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार है।
17 dead, more than 15 injured after the truck they were travelling in hit a barricade on Pune-Satara highway near Khandala. #Maharashtra pic.twitter.com/5ZN6cCDS46
— ANI (@ANI) April 10, 2018