महाराष्ट्र विधानसभा में आज मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे पहली बार पहुंचे। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और लगभग सभी विधायक विधानसभा में पहुंचे थे। स्पीकर पद के लिए मतदान हुआ और बीजेपी के राहुल नार्वेकर स्पीकर चुने गए। चुनाव के बाद आदित्य ठाकरे ने बागियों पर बोलते हुए कहा कि उनकी हिम्मत नहीं कि आंख से आंख मिला ले। वहीं समाजवादी पार्टी के अबू आजमी उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे और बीजेपी पर भड़के हुए हैं।

विधानसभा के बाहर बागियों पर बोलते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि वे कैसे अपने क्षेत्र में जाएंगे। उन्होंने कहा, “आज आए बागी विधायक (एकनाथ शिंदे गुट) हमसे नजरें नहीं मिला पा रहे थे। आप कब तक एक होटल से दूसरे होटल में जाने वाले हैं? इन विधायकों को एक दिन अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाना होगा। तब वे लोगों का सामना कैसे करेंगे?”

विधानसभा में शिवसेना के नेता और विधायक आदित्य ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को ढाई साल पहले का किया हुआ कथित वादा याद दिलाया। उन्होंने कहा, “मैं वही कहना चाहता हूं जो हमने देवेंद्र फडणवीस के कानों में ढाई साल (सीएम के लिए) पहले कहा था। यदि वह इसके लिए सहमत होते, तो यह स्थिति नहीं आती और शायद यह भी बदल जाता क्योंकि 2.5 वर्ष पहले ही बीत चुके हैं।”

वहीं आज स्पीकर पद के लिए हुए चुनाव में सपा के विधायक अबू आजमी ने वोट नहीं डाला। उन्होंने विधानसभा के बाहर मीडिया से कहा, “मैंने समर्थन किया, कभी कोई पद नहीं मांगा क्योंकि हम राज्य में धर्मनिरपेक्षता चाहते थे। सदन में उन्होंने एक बार कहा था कि उन्हें गर्व है कि शिवसैनिकों ने बाबरी मस्जिद को तोड़ा। हमने बर्दाश्त किया कि बीजेपी न आए। अब उन्होंने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया। बीजेपी, उद्धव और अब शिंदे भी मुसलमानों को निशाना बना रहे हैं। हिंदू धर्म गलत नहीं है, नफरत फैलाना गलत है।”

वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने मीडिया को बताया, “एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज पार्टी की बैठक बुलाई है। चर्चा के लिए उठाए जाने वाले दो विषय हैं। विश्वास मत और पार्टी के नेता जिन्हें विपक्ष के नेता के रूप में चुना जाएगा।”