महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के नौ लोगों की मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। यह हैरान करने वाला हादसा मुंबई से 350 किलोमीटर दूर स्थित सांगली जिले के मिराज इलाके में हुआ है। जानकारी के मुताबिक, परिवार के सभी लोग मृत पाए गए और इनकी मौत की वजह जहर खाना मानी जा रही है। पुलिस ने शुरुआती जांच में इस घटना को सामूहिक आत्महत्या करार दिया है।

सांगली पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के शव एक जगह मिले और बाकी 6 की लाशें घर में अलग-अलग जगह से मिली हैं। पुलिस को शक है कि जहर पीने की वजह से इन लोगों ने अपनी जान दी है, हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगी। शुरुआती तौर पर यह भी पता चला है कि यह परिवार गंभीर आर्थिक स्थिति से गुजर रहा था।

सांगली के मिराज इलाके की है घटना
दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह सांगली के मिराज इलाक में स्थित अंबिकानगर के एक घर में ये 6 लाशें मिली हैं। इस घर में दो सगे भाईयों का परिवार रहता था। पुलिस छानबीन कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है या फिर इन लोगों की हत्या की गई है। किसी भी लाश पर जख्म का काई निशान नहीं मिला है और ना ही कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है।

आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से आत्महत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, दोनों भाईयों पर काफी कर्जा था। ऐसे में शक जताया जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या कर ली है।

दिल्ली, गुजरात और राजस्थान में भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
दिल्ली के बुराड़ी कांड के अलावा गुजरात और राजस्थान में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों में मृत पाए गए लोगों की मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है। इस तरह की मौतों के असली कारणों का पता ना चल पाने की बड़ी वजह परिवार के सभी सदस्यों का खत्म हो जाना भी होता है।