महाराष्ट्र के गोरेगांव से एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। जहां एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिरने से 3 लोगों की मौत हो गयी जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू किया जा चुका है।
मामला गोरेगांव के पास आजाद मैदान का है जहां एक पुरानी इमारत में मरम्मत का कार्य चल रहा था। तभी अचानक इमारत का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिससे मौके पर ही 3 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं 8 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए है। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह इमारत काफी पुरानी बताई जा रही है। इसके गिरने से ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोग मलबे के नीचे दब गए। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
कुछ घायलों का इलाज सिद्धार्थ अस्पताल में चल रहा है। फ़िलहाल इस घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इमारत गिरने के बाद मलबे के नीचे तलाशी अभियान जारी है।
