महाराष्ट्र में अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में शनिवार (13 मई) शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई। हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों और दुकानों को क्षतिग्रस्त किया। शहर में धारा 144 लगाई गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अकोला के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया है पर स्थिति अब नियंत्रण में है।
Akola: झड़प में एक व्यक्ति की मौत, 8 घायल
अकोला के SP संदीप घुगे ने बताया, “कल दो समुदायों के बीच धार्मिक भावना आहत होने की बात आई थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। झड़प में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। अब तक 26 लोगों को हिरासत में लिया है। झड़प में 8 लोग घायल हैं जिसमें 2 पुलिस कर्मी और अन्य स्थानीय लोग हैं।” एसपी ने बताया कि पुलिस ने भारी संख्या बल तैनात किया है जिसमें स्थानीय पुलिस बल, दंगा नियंत्रण दल हैं। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों समुदाय की तरफ से जमकर पथराव हुआ। 7-8 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक धर्म विशेष को लेकर एक अफवाह की वजह से तनावपूर्ण हालात पैदा हो गये थे। उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
डिप्टी सीएम कार्यालय ने बताया कि अकोला की घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस कल रात से ही डीजीपी के साथ-साथ अकोला पुलिस के भी संपर्क में थे। अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांति है। अब तक करीब 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और डिप्टी सीएम ने भी घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
अकोला में धारा 144 लागू
अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि दो गुटों में हुई हिंसक झड़पों के बाद शहर में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हिंसक भीड़ ने कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर हालात को काबू में किया। सूत्रों का कहना है कि मामूली विवाद के बाद हिंसक झड़प हुई। इस झड़प के बाद पुराने शहर के थाने के बाहर भी भारी भीड़ इकठ्ठा हो गयी थी।
अकोला के SP संदीप घुगे ने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण में है। जिला कलेक्टर के आदेश पर इलाके में धारा 144 लागू कर दी गयी है।