सूखाग्रस्त मराठवाड़ा इलाके में दौरे के लिए पहुंचे बीजेपी के मिनिस्टर के हेलिकॉप्टर के लिए बने अस्थाई हेलिपैड पर 10 हजार लीटर पानी इस्तेमाल करने के बाद महाराष्ट्र की ग्रामीण विकास और जल संरक्षण मंत्री व बीजेपी नेता पंकजा मुंडे विवादों में हैं। रविवार को जब वे लातूर जिले के सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं तो सेल्फी लेते नजर आईं।
READ ALSO: सूखे से जूझते लातूर में बीजेपी के मंत्री के लिए बनाए हेलिपैड पर इस्तेमाल हुआ 10000 लीटर पानी
रविवार सुबह मुंडे लातूर जिले के साई गांव पहुंचीं। यहां मंजरा नदी पर बड़े पैमाने पर गाद निकालने का काम चल रहा है। यह नदी करीब करीब सूख चुकी है। जब वे मौके पर पहुंचीं तो वहां के व्यू को देखते हुए खुद को रोक नहीं सकीं और बैकग्राउंड में चल रहे कामकाज के साथ खुद की सेल्फीज लेने लगीं। जब मुंडे वैसी सेल्फी नहीं खींच सकीं, जैसा कि वो चाहती थीं तो उन्होंने इसके लिए कई बार कोशिश की। जब उनके मुताबिक तस्वीर खिंच गई तो वे सरकारी अफसरों और पुलिसवालों से मुस्कुराते हुए मिलीं। उन्होंने कुछ लोगों के साथ एक और सेल्फी खींची, जो शायद अफसर थे। इस मौके पर दूरदर्शन का कैमरा भी उनको फॉलो कर रहा था।
इसके बाद मुंडे नदी के दूसरी ओर पहुंचीं, जहां उन्होंने गाद निकालने के काम को बेहद करीब से देखा। कहा कि उन्होंने वहां चल रहे काम पर गर्व है। उन्होंने वहां चल रहे काम को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर उनको पूरी जानकारी देते रहे। मुंडे जब दूसरी ओर पहुंचीं तो उन्होंने शिकायत की कि गर्मी की वजह से उनका मेकअप खराब हो रहा है। कुछ मौकों पर मुंडे थोड़ी नाराज भी दिखीं। उन्होंने कलेक्टर से पूछा कि गाद निकालने के लिए राज्य सरकार ने जो मशीनें दी थीं, उनका क्या हुआ? शर्मिंदा दिख रहे कलेकटर ने जवाब दिया कि सरकार ने सिर्फ एक मशीन ही दी है। मौके पर मौजूद अन्य अफसरों में लातूर जिला परिषद् के सीईओ भी थे।
पंकजा ने मौके की कई फोटोज अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर कीं।
Selfie with trench of said barrage Manjara .. one relief to latur .. pic.twitter.com/r49aEVxSSk
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
River rejuvenation work in full swing. Monsoon forecasts r also good. Will benefit water consvn to great extent. pic.twitter.com/KsxbrgpaDp
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
#JalyuktShivar work at Sai Bandhara, Latur in full swing. All water consvn efforts will yield good results for sure pic.twitter.com/78nYBF7cmK
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
From coming week, 25L of water will be brought by rail so proper distribn system is being put in place. pic.twitter.com/wdaWq9gENx
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016
Reviewed the pipeline work at Latur to take water from Rail wagons for distribution ahead to Latur citizens pic.twitter.com/hlLKTNluwQ
— PankajaGopinathMunde (@Pankajamunde) April 17, 2016