महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों से पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं और उन्होंने भी मुझ पर आरोप लगाए हैं। वहीँ, दूसरी ओर सीएम फड़नवीस ने कहा कि मैंने अपने विरोधियों पर भी कोई टिप्पणी नहीं की, अपने सहयोगियों पर टिप्पणी करने की तो बात ही छोड़ दीजिए।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “हाँ, यह सच है कि मैंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए हैं और उन्होंने भी मुझ पर आरोप लगाए हैं। लेकिन, आपको यह समझना होगा कि ये चुनाव स्थानीय चुनाव हैं जो स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाते हैं और स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लड़े जाते हैं। इन स्थानीय निकाय चुनावों में बड़े राजनीतिक मुद्दों को उठाने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन, पार्टी कार्यकर्ता अपने वरिष्ठ नेतृत्व को इन चुनाव अभियानों में शामिल होते देखना पसंद करते हैं।”
वहीँ, दूसरी ओर महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, “ये स्थानीय निकाय चुनाव हैं जिनमें हमारी पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं और हम राज्य के सभी हिस्सों में पहुँचने की कोशिश करते हैं जहाँ चुनाव हो रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान अपने कार्यकर्ताओं का प्रचार और समर्थन कर सकें। वही कार्यकर्ता हमारे प्रचार में कड़ी मेहनत करते हैं, इसलिए हमारी भी ज़िम्मेदारी है कि हम उनके चुनावों में जाएँ और उनके लिए प्रचार करें और यह सब करते हैं।”
मैंने अपने विरोधियों पर भी टिप्पणी नहीं की थी- देवेंद्र फड़नवीस
सीएम ने आगे कहा, “ये ऐसे चुनाव थे जिन पर मैंने कोई टिप्पणी नहीं की थी। यहाँ तक कि अपने विरोधियों पर भी नहीं। अपने सहयोगियों पर टिप्पणी करने की तो बात ही छोड़ दीजिए। आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, लेकिन मैंने किसी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है। मैं केवल अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करता हूँ।”
पढ़ें- बिहार में करारी हार के बाद महागठबंधन में दरार
महाराष्ट्र में टाले गए चुनाव
महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने प्रक्रियागत अनियमितताओं और अदालती मामलों का हवाला देते हुए कम से कम 20 नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनावों को तत्काल स्थगित करने और संशोधित करने का आदेश दिया है । उपमुख्यमंत्री अजित पवार का गृह क्षेत्र बारामती भी इस सूची में शामिल है। इन जगहों पर चुनाव अब 2 दिसंबर की बजाय 20 दिसंबर को होंगे। कुछ जगहों पर परिषद प्रमुख पद की उम्मीदवारी को लेकर अदालती मामलों के कारण पूरा चुनाव स्थगित कर दिया गया है जबकि कुछ जगहों पर कुछ वार्डों में चुनाव आगे बढ़ा दिए गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, जिन सीटों पर चुनाव टाले गए हैं उनमें पुणे की बारामती और तालेगांव शामिल हैं। इसके अलावा अहिल्यानगर जिले में चार नगर परिषदें – देवलाली, कोपरगांव, नेवासा और पाथर्डी, सतारा जिले में फलटन और महाबलेश्वर, यवतमाल जिले में दिग्रास, पांढरकवड़ा, वाणी, चंद्रपुर में घुग्गस, गडचंदूर, मुल; अकोला में बालापुर में भी चुनाव टाले गए हैं। अमरावती में अंजनगांव-सूरजी; धाराशिव में धाराशिव नगर परिषद; सोलापुर में मंगलवेधा; ठाणे में बदलापुर और नांदेड़ जिले में मुखेड़ और धर्माबाद नगर पंचायतों पर भी चुनाव टाले गए हैं।
पढ़ें- क्या पड़ोसी राज्य के चुनाव नतीजों से डर गए अखिलेश यादव?
