महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक चौंकने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शख्स टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल कर पानी-पुरी का मसाला तैयार करता नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने पानी-पुरी वाले पिटाई की और उसका ठेला भी पलट दिया।

गोलगप्पे वाला अपने खास स्वाद के लिए शहर भर में प्रसिद्ध था। उसका ठेला आमतौर पर कोल्हापुर की रणकला झील के पास ही खड़ा होता था। हर दिन सैंकड़ों लोग यहां गोलगप्पे खाने आते थे। जो वीडियो सामने आया है उसमें आरोपी शख्स एक प्लॉस्टिक जार में शौचालय के बाहर लगे नल से पानी भरता हुआ नजर आ रहा है। वह पानी को लेकर खोमचे तक जाता है और उसे पानी-पुरी के मसाले में मिला देता है।

जब स्थानीय लोगों को इस घटना का पता लगा और पानीपूरी के पानी में शौचालय का पानी मिलाने वाला वीडियो मिला, तो गुस्साई भीड़ ने उसके ठेले को तोड़कर फेंक दिया। इसके साथ ही उसका खाने-पीने का सामान भी सड़क पर फेंक दिया।

अपने बचाव में आरोपी का कहना है कि उसने इस पानी को सिर्फ लोगों के हाथ धोने के लिए रखा था। वीडियो वायरल होने से लोगों में गलतफहमी हुई और उसके ठेले को तोड़ दिया गया। उसने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर यह वीडियो तैयार किया और उसे सोशल मीडिया में डाला।