महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से शुक्रवार को मुंबई स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। बीएमसी चुनाव और शिंदे कैबिनेट के विस्तार से पहले दोनों नेताओं की इस मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, देवेंद्र फडणवीस ने इस मुलाकात को महज ‘औपचारिक’ बताया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात करीब एक घंटे तक चली।
दरअसल, कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को शिंदे कैबिनेट में मंत्री बनाने की पेशकश कर सकती है। लेकिन, राज ठाकरे ने ऐसी किसी पेशकश की खबर को खारिज कर दिया है। राज ठाकरे के बेटे अमित एमएनएस की स्टूडेंट विंग की कमान संभाल रहे हैं। वे एमएनएस विद्यार्थी सेना के प्रमुख के रूप में इन दिनों काफी एक्टिव हैं।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा ने शिंदे सरकार में एमएनएस को एक मंत्री पद ऑफर किया है। महाराष्ट्र विधानसभा में मनसे का एकमात्र विधायक है। ऐसे में माना जा रहा है कि डोंबिवली से विधायक राजू पाटिल शिंदे सरकार में मंत्री बन सकते हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हाल के दिनों में एमएमएस और भाजपा के बीच नजदीकियां बढ़ी हैं। राज ठाकरे ने 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया है। इसके पहले, एमएनएस ने राज्यसभा चुनावों और एमएलएसी चुनावों में भी भाजपा का साथ दिया था।
राज ठाकरे ने की थी फडणवीस की तारीफ: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे की पिछले महीने लीलावती अस्पताल में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी हुई थी। राज ठाकरे के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद एकनाथ शिंदे ने एमएनएस प्रमुख से फोन पर बात की थी और उनका हालचाल लिया था। दूसरी तरफ, राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी सीएम बनने पर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि किसी लक्ष्य को साधने के लिए धनुष की डोर को पीछे खींचते हैं।
एमएनएस प्रमुख ने फडणवीस की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने पार्टी के निर्देश को माना और डिप्टी सीएम बनने पर अपनी सहमति जाहिर की। राज ठाकरे का ये बयान तब आया था जब डिप्टी सीएम बनने के बाद विपक्ष उन पर तंज कस रहा था और इसे उनका ‘डिमोशन’ बता रहा था।