महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही बीजेपी, शिवसेना और महा विकास अघाड़ी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जब से तगड़ा झटका लगा है एमवीए की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं, वे मानकर चल रहे हैं कि चुनाव में उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल सकता है। इस बीच शरद पवार ने भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगा दिया है, उन्होंने तो कई महीने पहले ही बता दिया है कि एमवीए को इस बार के महाराष्ट्र में चुनाव में कितनी सीटें मिलने जा रही हैं।

क्या है पवार का प्रिडिक्शन?

असल में शरद पवार बीजेपी के पूर्व विधायक सुधाकर भालेराव के एनसीपी-एसपी की सदस्यता ग्रहण करने से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान महाराष्ट्र के होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और बड़ी जीत की भविष्यवाणी भी कर डाली। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी इस बार 225 सीटें जीतेगी। पवार ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में बदलाव की लहर है और जनता भी परिवर्तन चाहती है।

बीजेपी ने क्यों लिए मजे?

वैसे शरद पवार की इस भविष्यवाणी का महा विकास अघाड़ी ने तो स्वागत किया है, लेकिन बीजेपी ने अभी से ही तंज कंसना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले ने कहा कि शरद पवार अपने ही बयान बदल रहे हैं, पहले उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी को 155 सीटें आ रही हैं, अब वे कह रहे हैं 225। जानकारी के लिए बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी बनाम एनडीए का मुकाबला देखने को मिलने वाला है। एक तरफ अगर उद्धव गुट, शरद गुट और कांग्रेस खड़ी है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी, शिंदे गुट और अजिट गुट है।

फडणवीस का क्या कहना है?

इस चुनाव को लेकर देवेंद्र फडणवीस खासा आश्वस्त हैं। लोकसभा चुनाव में लचर प्रदर्शन के बाद भी वे मानते हैं कि बीजेपी आसानी से वापसी कर सकती है। उनका कहना है अगर कुछ चीजें ठीक कर ली जाएं तो अभी भी बीजेपी आसानी से वापसी कर सकती है। वे यह भी मानते हैं कि महा विकास अघाड़ी और उनके गठबंधन के वोट शेयर में मामूली सा अंतर है।