भूमि सौदे में अनियमितता और कुछ अन्य आरोप लगाने के बाद इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने शनिवार (18 जून) को यहां राज्य भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए पहुंचे, हालांकि ऐसी अटकले थीं कि अपने से जुड़े हालिया राजनीतिक घटनाक्रम के मद्देनजर शायद वह इस बैठक में शामिल नहीं हों। खडसे यहां सुबह करीब 9:30 बजे बाल गंधर्व सभागार में पहुंचे जहां बैठक हो रही है।
भाजपा की राज्य इकाई के सदस्य, विधायक, महाराष्ट्र से सांसद और मंत्री इस बैठक में भाग ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य भाजपा के अध्यक्ष रावसाहेब दनवे बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री के तौर पर माने जाने वाले खडसे ने बीते चार जून को इस्तीफा दे दिया था। उन पर भूमि सौदे में अनियमितता और अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के कराची स्थित आवास से उनके नंबर पर फोन आने के आरोप सहित कई आरोप लगे थे।