Mahakumbh Mela New District: उत्तर प्रदेश का नया जनपद महाकुंभ मेला बना दिया गया है, इस तरह से कुल जिलों का आंकड़ा यूपी में 76 पहुंच चुका है। असल में महाकुंभ का आयोजन और ज्यादा प्रभावशाली तरीके से हो सके, सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके, इसी बात का ध्यान रखते हुए महाकुंभ मेला को नया जिला बना दिया गया है।
अब क्योंकि नए जिले का ऐलान कर दिया गया है, ऐसे में यहां पर एक नए डीएम की नियुक्ति भी तत्काल प्रभाल से कर दी गई है। महाकुंभ जिले में विजय किरन आनंद को नया डीएम बनाया गया है, वहीं राजेश द्विवेदी एसएसपी की भूमिका निभाने वाले हैं। बड़ी बात यह है कि जिला कलेक्टर के पास कानून के मुताबिक कई शक्तियां होने वाली हैं।
जहां ज्ञान और भक्ति की मिलती है अनोखी संन्यास यात्रा
वैसे एक समझने वाली बात यह है कि जिस नए जिले का ऐलान किया गया है, यह सिर्फ स्थाई समय के लिए रहने वाला है। असल में जब भी महाकुंभ का वक्त करीब आता है, सरकार इसे एक नया जिला घोषित कर देती है। श्रद्धालुओं की संख्या क्योंकि इतनी ज्यादा रहती है, ऐसे में किसी शहर के बसाने जितनी मेहनत और इंतजाम करने पड़ते हैं। इसी वजह से मेला अवधि के दौरान तक महाकुंभ एक नए जनपद के रूप में काम करेगा। यहां चार नए तहसील भी बनाए गए हैं- सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना।
अब व्यवस्थाओं को तो दुरुस्त किया ही जा रहा है, महाकुंभ को लेकर सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रयागराज में स्थापित 2,700 से अधिक हाई-डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क, एआई-संचालित सीसीटीवी इकाइयों, ड्रोन और पोल से बंधे ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा है। यह निगरानी व्यवस्था 13 जनवरी से शुरू होने वाले 45 दिवसीय महाकुंभ के दौरान सक्रिय रहेगी। इन सभी तकनीकी उपकरणों को एकीकृत नियंत्रण और कमान केंद्र (ICCC) से जोड़ा जा रहा है, जो गंगा के किनारे स्थित टेंट सिटी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को नियंत्रित करने में मेला पुलिस की मदद करेगा। सारे इंतजाम समझने के लिए यहां क्लिक करें